सुप्रभातम् : लक्ष्य को ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करना चाहिए

स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि जीवन में एक ही लक्ष्य बनाओ और दिन-रात उसी लक्ष्य के बारे में सोचो। स्वप्न में भी तुम्हें वही लक्ष्य दिखाई देना चाहिए। फिर जुट जाओ, उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए। धुन सवार हो जानी चाहिए आपको। सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी। हमें लक्ष्य की प्राप्ति तक स्वयं पर विश्वास और आस्था रखनी चाहिए। अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखना चाहिए।

Uttarakhand

हिमशिखर धर्म डेस्क

पुराने समय में एक व्यक्ति अपनी गरीबी से बहुत दुखी था। एक दिन उसे एक धनवान सेठ दिखाई दिया। सेठ को देखकर गरीब व्यक्ति ने सोचा कि मुझे भी इसकी तरह ही धनवान बनना चाहिए। धनवान बनने के बाद ही मुझे सुख मिलेगा।

गरीब व्यक्ति पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करने लगा। कुछ समय में उसने थोड़ा बहुत धन भी कमा लिया, लेकिन ये धनवान बनने के लिए पर्याप्त नहीं था। उसका मन फिर दुखी हो गया। तभी उस व्यक्ति की मुलाकात एक विद्वान से हुई।

Uttarakhand

विद्वान से बातें करके उस व्यक्ति को समझ आया कि धन तो मोह माया है, असली सुख तो ज्ञानी बनने में है। ऐसा सोचकर उसने ज्ञानी बनने का लक्ष्य बना लिया। अब वह रोज कई तरह की किताबें पढ़ने लगा। काफी समय तक पढ़ाई करने के बाद उसका मन इस काम से भी हटने लगा था।

तभी उसकी भेंट एक संगीतज्ञ से हुई तो उसे लगने लगा कि मुझे भी संगीतकार ही बनना चाहिए। ऐसा सोचकर उसने संगीत विद्या सीखने की ठान ली। कुछ समय बाद उसका मन संगीत से भी हटने लगा था, तब उसकी भेंट एक संत से हुई।

व्यक्ति ने संत को अपनी पूरी कहानी सुना दी। संत ने उससे कहा कि अगर तुम किसी एक लक्ष्य पर टिके रहोगे, सिर्फ तब ही तुम्हें सफलता मिल सकती है। तुम बार-बार अपने लक्ष्य बदल रहे हो, किसी एक लक्ष्य पर पूरी तरह मन नहीं लगा पा रहे हो।

Uttarakhand

हमारे आसपास आकर्षण की कई चीजें हैं, इसी वजह से समय-समय पर हमारा मन नई चीजों की ओर आकर्षित हो जाता है, इसी वजह से हम लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाते हैं। कुछ बनना चाहते हो तो कोई एक लक्ष्य तय करो और उसे पूरा करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करना शुरू कर दो और किसी दूसरी बात की ओर आकर्षित होने से बचना चाहिए, सिर्फ तब ही सफलता मिल सकती है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *