मलूक पीठाधीश्वर जगद्गुरु द्वाराचार्य राजेंद्र दास महाराज पहुंचे उत्तरकाशी, संतों का हुआ मिलन

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

उत्तरकाशी: वृंदावन धाम से आए जगत गुरु द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्र दास देवचार्य उत्तरकाशी के बड़ेथी स्थित श्री पंच दिगंबर अनि अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी रामकिशोर दास महाराज के आश्रम पहुँचे। स्वामी राजेंद्र दास महाराज उत्तरकाशी दौरे में आए थे।

यहां श्री स्वामी के स्वागत में स्वस्ति वाचन मंगलपाठ किए। बता दें कि स्वामी राजेंद्र दास गौ वृत धारण किए हैं और गायों के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं। वर्तमान में उनके आश्रम में करीब 30 हजार गायों की देखरेख हो रही है। श्री मलूकपीठाधीश्वर जगद्गुरु द्वाराचार्य श्री १०८श्री महंत श्री राजेन्द्र दासाचार्य जी महाराज मलूक पीठ ने गौसेवा के लिए महामंडलेश्वर स्वामी रामकिशोर दास महाराज को 1 लाख 11 हजार रुपए भेंट किए

बता दें, कि सड़कों पर बेसहारा भटक रहे गोवंश का सहारा बने हुए हैं महामंडलेश्वर स्वामी रामकिशोर दास महाराज। स्वामी रामकिशोर दास महाराज ने दो दशक पहले टिहरी के काथला गाँव में गोशाला का निर्माण कराया था। गौशाला में करीब 178 गोवंश की देखभाल के लिए कई सेवक भी लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *