मन की बात: पीएम मोदी ने उठाया तीर्थस्थलों की स्वच्छता का मुद्दा, बोले-”केदारनाथ जाएं, पर गंदगी न फैलाएं”

नई दिल्ली

Uttarakhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात को संबोधित किया। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम का 89वां एपिसोड रहा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत स्टार्टअप से की और बताया कि किस तरह देश में स्टार्टअप फलफुल रहे हैं। यह काम कोरोना काल में और तेज हुआ है।

पीएम ने कहा, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान साफ सफाई का ध्यान रखने की अपील करते हुए कहा कि कुछ यात्री इन पवित्र तीर्थ स्थलों पर गंदगी फैला रहे हैं इसलिए सफाई पर ध्यान देकर अपनी आस्था को नया आयाम दें। कहा कि लोग बड़ी संख्या में लोग ‘चारधाम’ और खासकर केदारनाथ में हर दिन हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं और यात्रा के सुखद अनुभव भी बांट रहे हैं लेकिन कुछ यात्रियों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी से कई लोग बहुत दुखी भी हैं। उन्होंने कहा कि हम, पवित्र यात्रा में जाएं और वहां गंदगी का ढेर हो, ये ठीक नहीं।

शिकायतों के बीच कई अच्छी तस्वीरें भी मिल रही हैं। कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो बाबा केदार के धाम में दर्शन पूजन के साथ स्वच्छता की भी साधना कर रहे हैं। कोई अपने ठहरने के स्थान के पास सफाई कर रहा है तो कोई यात्रा मार्ग से कूड़ा-कचरा साफ कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत की अभियान टीम के साथ मिलकर कई संस्थाएं और स्वयंसेवी संगठन भी वहां काम कर रहे हैं। हमारे यहां जैसे तीर्थ-यात्रा का महत्व होता है वैसे ही तीर्थ-सेवा का भी महत्व बताया गया है और मैं तो ये भी कहूंगा तीर्थ-सेवा के बिना तीर्थ यात्रा भी अधूरी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *