जिला रेडक्रास समिति की बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा

नई टिहरी। 

Uttarakhand

जिला रेडक्रास समिति की बैठक आज जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पुनर्वास द्वारा आवंटित भूमि पर भवन निर्माण, आजीवन सदस्य बनाने, धनी व्यक्तियों से रेडक्रास सोसायटी को सहयोग प्रदान करने तथा जनपद के सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में यूथ रेडक्रास/जूनियर रेडक्रास के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि वर्ष 2015 से सरकार से अंशदान की धनराशि प्राप्त नहीं हुई है, जिस हेतु जिलाधिकारी द्वारा सीएमओ को उच्चाधिकारियों से पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में अवगत कराया गया कि वर्ष 2021-22 में 31 दिसम्बर, 2021 तक जनपदीय समिति द्वारा राज्य शाखा को 1200 सदस्यता शुल्क का अंशदान भेजा गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल प्राप्त आय 74320, एफडीआर 04 लाख तथा 30254 कुल व्यय हुआ है। बताया गया कि वर्ष 2021-22 में समिति के सदस्यों द्वारा समय-समय पर बाजार के चौराहो, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, गांवों में साबुन, मास्क, सैनिटाइजर वितरित कर जनता को जागरूक किया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर होम्योपैथिक की दवाई तथा कोरोना के खिलाफ शारीरिक क्षमता को बढ़ाने हेतु दवाइयों का वितरण, विश्व रेडक्रास दिवस व गांधी जंयती पर गोष्ठी का आयोजन, विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर में रक्तदान, हरेला पर्व पर वृक्षारोपण, स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प के माध्यम से 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसके साथ ही समिति को पुनर्वास द्वारा आंवटित भूमि पर भवन निर्माण कार्य करने हेतु टीएचडीसी सीएसआर मद से सहयोग की अपेक्षा की गई।

Uttarakhand
Uttarakhand

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, रेडक्रास से एम.डी. कौर, जे.पी. बहुगुणा, दुर्गादत्त रतूड़ी, ए.के. बाली, गंभीर सिंह चौहान, राजेन्द्र अग्रवाल, कैलाश प्रसाद पैन्यूली, दिनेश प्रसाद, सूरत सिंह राणा, रवीन्द्र परमार, सुभाष चमोली, अब्दुल अतीक आदि उपस्थित रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *