नई दिल्ली
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने तैयारी तेज कर दी है। आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों पर मंथन होगा। कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका है जब पार्टी के सभी बड़े नेता एक मंच पर होंगे। बैठक में कुछ नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का अध्यक्षीय संबोधन हुआ। बैठक का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगा।
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर, अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस बैठक में 5 राज्यों में चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा। इसके अलावा कोरोना समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। ये बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हाइब्रिड रूप में आयोजित हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 124 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं।
ऑनलाइन में शामिल हो रहे नेता
कोरोना महामारी के मद्देनजर यह बैठक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से हो रही है। कुछ नेता इस बैठक में ऑफलाइन तरीके से शामिल हैं, जबकि कुछ वर्चुअल तौर पर हिस्सा ले रहे हैं। करीब 124 सदस्य दिल्ली की इस बैठक स्थल पर मौजूद हैं। राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेशों के बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य वर्चुअल तरीके से मीटिंग में शामिल हैं।