हिमशिखर खबर ब्यूरो
देहरादून: उत्तराखण्ड पूर्व विधायक संगठन की ओर से आयोजित बैठक संपन्न हुई, जिसमें पूर्व विधायकों की ओर से अनेकों सुझाव सुझाए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री को पहाड़ों से पलायन रोकने, उतराखंड राज्य आन्दोलनकारियों के आरक्षण बिल को बिना विलंब किए शीघ्र विधानसभा सत्र बुलाकर पारित कराने, हरिद्वार के किसानों का गन्ना का भुगतान कराने, सख्त भूकानून बनाने, सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों की पुनर्नियुक्तियों पर अंकुश लगाने, आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त कर्मियों को नियमित करने सहित अनेकानेक सुझावों से अवगत कराकर कार्यवाही की अपेक्षा की गई।
इस मौके पर लाखीराम जोशी, हीरा सिंह बिष्ट, काशी सिंह ऐरी, शूरवीर सिंह सजवाण, चौधरी यशवीर सिंह, दिवाकर भट्ट, राम सिंह सैनी, केदारसिंह रावत, नारायण पाल, भीमलाल आर्य, ज्ञानचंद, देशराज कर्णवाल, ईशमसिंह, सुरेश आर्य, ललित फरस्वाण, राजेश जुवांटा, निरूपमा गौड़, निजामुद्दीन, सुरेश राठौर, तसलीम अहमद, राजेन्द्र वाडी पूर्व सांसद आदि मौजूद रहे।