नई टिहरी
नगर पालिका चंबा के सभासदों ने निविदा में मनमानी किए जाने का आरोप लगाते हुए पालिका कार्यालय में ताला ठोक दिया। सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रोष प्रकट किया।
मंगलवार को पालिका चंबा के सभासद पालिका पहुंचे और कार्यालय में ताला जड़ दिया। सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। सभासद रघुवीर सिंह रावत ने कहा कि पालिका ने करीब 30 लाख की स्ट्रीट लाइट खरीदने के लिए निविदा आमंत्रित की है। लेकिन बोर्ड को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही क्रय-विक्रय समिति को भी अवगत नहीं कराया गया है। कहा कि उक्त निविदा जेम पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में भी इसी प्रकार बोर्ड सदस्यों और समितियों को सूचना दिए बगैर बाजार दर से तीन गुना अधिक दर पर लाइटिंग खरीदी गई थी। बोर्ड में इस प्रकरण की शिकायत को रखे जाने के बाद भी मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।
सभासद विजय लक्ष्मी चौहान ने कहा कि बोर्ड की सहमति के बगैर निविदा आमंत्रित कर मनमानी की जा रही है, जिसका विरोध किया जा रहा है। विरोध जताने वालों में सभासद मनोरमा नकोटी, प्रशांत उनियाल, विकास बहुगुणा, गौरव नेगी शामिल थे।