माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर हुआ ठप: दुनियाभर में कंप्यूटर-लैपटॉप की स्क्रीन पड़ी ‘नीली’, फ्लाइट्स पर असर

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई। इसकी वजह से दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा है। भारत समेत दुनियाभर में एयरपोर्ट पर चेक इन और टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है इससे फ्लाइट्स या तो लेट हैं या कैंसिल की जा रही हैं।

भारत में, 5 एयरलाइन- इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उनकी बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई है। एयरपोर्ट पर लोग सर्विसेज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं।

हैदराबाद और बेंगलुरु में ज्यादातर कॉर्पोरेट कंपनीज में वायरस अटैक की बात कही जा रही है। सिस्टम ब्लू स्क्रीन में आने के बाद रीस्टार्ट हो रहे हैं। हैदराबाद में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अगले 2 घंटे तक सिस्टम ऑफ करने को कहा है।

हाथ से जारी किया बोर्डिंग पास
एयरलाइंस अस्थायी समाधान के रूप में यात्रियों को हाथ से लिखा बोर्डिंग पास जारी कर रही हैं। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर हाथ लिखे व्हाइट बोर्ड पर लिखा गया है कि यात्रियों को किस गेट से जाना है। काफी यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक अब स्थिति कुछ सामान्य होने लगी है।

बैंक से लेकर बिजनेस तक ठप

  • माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज के कारण दुनिया के कई बैंकों के काम भी ठप पड़ गए हैं। इसके अलावा वे बिजनेस भी प्रभावित हुए हैं जो क्लाउड पर निर्भर थे। कई मीडियाहाउस की वेबसाइट के भी ठप होने की खबर है। इसके कारण कई बिजनेस के आईटी नेटवर्क प्रभावित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *