टिहरी झील से मिला दूसरे गुमशुदा छात्र रक्षित पंवार का शव, बेटे को इस हाल में देख पिता टूटे

नई टिहरी

Uttarakhand

कान्वेंट स्कूल के गुमशुदा चल रहे दूसरे छात्र रक्षित पंवार का शव टिहरी झील से बरामद हुआ। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के कई दिनों से टिहरी झील में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। शनिवार सुबह SDRF ने शव बरामद किया। रक्षित के पिता  ने शव की पहचान कर ली है। वहीं अपने बेेेेटे को इस हाल में देख पिता टूट गए हैं।

19 सितंबर को गणित का पेपर देने के बाद कान्वेंट स्कूल में कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्र आशीष कंडवाल (15) और रक्षित पंवार (15) लापता हो गए थे। परिजनों की ओर से गुमशुदगी के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया।

Uttarakhand

21 सितम्बर को झील में सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा 30 फ़ीट गहराई में डीप डाइविंग करते हुए एक किशोर आशीष कंडवाल पुत्र राम सिंह, उम्र- 15 वर्ष, निवासी – मकान नम्बर 35/5 ई ब्लॉक, नई टिहरी, कोतवाली नई टिहरी का शव ढूंढ लिया गया था जबकि दूसरे की सर्चिंग की जा रही थी।

Uttarakhand

आज आरक्षी शैलेन्द्र चमोली के हमराह SDRF टीम द्वारा पुनः टिहरी झील में गहन सर्चिंग के दौरान लापता दूसरे किशोर रक्षित पंवार पुत्र श्री रमेश पंवार, उम्र- 18 वर्ष, निवासी नई टिहरी का शव भी बरामद कर लिया गया जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *