नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। ऐसे में केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी है। अब सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि मोदी कैबिनेट आज बुधवार यानि 24 नवंबर को इन कानूनों की वापसी पर अपने मंजूरी दे देगी। वहीं, 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में जिन बिलों को पेश होना है, उनकी लिस्ट में भी तीन विवादित बिलों को शामिल कर लिया गया है।ताकि इन्हें हटाने की संसदीय कार्रवाई भी पूरी की जा सके। इस बीच, किसानों का आंदोलन जारी है।