मोदी ने बताया-भाजपा चुनाव जीती तो कौन होगा बंगाल का सीएम

Uttarakhand

हिमशिखर संवाददाता

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सत्ता पर दखल के लिए भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों पार्टियां अपनी-अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं। आरोप-प्रत्यारोप की बात हो या फिर वादे की कोई किसी से पीछे नहीं रहना चाहता। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया।

पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांठी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो राज्य का मुख्यमंत्री बंगाल की धरती के बेटे को ही बनाया जाएगा। बंगाल का विकास भाजपा का संकल्प है। उन्होंने कहा कि बंगाल का बच्चा-बच्चा दीदी का खेल समझ गया है।

Uttarakhand

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल ने पूरे भारत को ‘वन्दे मातरम’ की भावना से बांधा है और उसी बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों को ‘‘बोहिरागोतो’’ (बाहरी) बता रही है। मोदी ने कहा कि बंगाल बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय, रविन्द्रनाथ टैगोर और सुभाष चंद्र बोस जैसे नायकों की भूमि है और इस धरती पर कोई भारतीय बाहरी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हमें पर्यटक कहा जा रहा है, हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है, हमारा अपमान किया जा रहा है।

Uttarakhand

उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल ने पूरे भारत को ‘‘वन्दे मातरम’’ की भावना में बांधा है और उस बंगाल में ममता दीदी ‘‘बोहिरागोतो’’ (बाहरी होने) की बात कर रही है। कोई भारतीय यहां बाहरी नहीं है, वे भारत माता के बच्चे हैं।’’
उन्होंने रैली में कहा कि जब बंगाल में भाजपा सरकार बनाएगी तो मुख्यमंत्री इसी धरती का कोई बेटा होगा।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *