पुलिस लाइन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन, सराहनीय कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

नई टिहरी।

Uttarakhand

पुलिस लाइन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत समस्त थाना/शाखा/चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

 आज  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। गोष्ठी में समस्त थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। अपराध गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रभावी अपराध नियंत्रण के साथ-साथ आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिनका विवरण निम्न है-

जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनकी समस्याएं सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत शस्त्र लाइसेंस धारकों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर शस्त्रों को जमा कराने की कार्रवाई की जाय।

Uttarakhand

विधान सभा निर्वाचन को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करें तथा पूर्व से चल रहे विवादित मामलों में 107/116/110G CRPC/गुंडा एक्ट आदि में आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की जाय।

जनपद में लंबित विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना-पत्रों की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लंबित विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

Uttarakhand

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कानि0 57 ना0पु0 पुष्कर सिंह, थाना मुनिकीरेती, कानि0 255 ना0पु0 घनश्याम, थाना लम्बगॉव, कानि0 02 ना0पु0 रवि कुमार, थाना नरेन्द्रनगर, कानि0 166 ना0पु0 राजवर्धन, थाना घनसाली तथा कानि0 174 टी0पी0 जय नारायण, यातायात कार्यालय को उनके द्वारा किये गये विशिष्ट/सराहनीय कार्यों हेतु संयुक्त रूप से पुलिस मैन ऑफ द मंथ घोषित करते हुये प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *