हिमशिखर खबर ब्यूरो।
गजा (डीपी उनियाल)
ये खबर लगती तो अविश्वसनीय सी है लेकिन ये सच है कि एक गाय ने अपनी बछिया को गुलदार से बचाया। दरअसल, गजा नगर पंचायत के वार्ड नं 4 बलवंत सिंह चौहान व अन्य लोगों के पशु गत शुक्रवार दोपहर को चरने के लिए गजा तमियार सड़क से एक किलोमीटर आगे बस्ती से कुछ ही दूरी पर जा रखे थे।
तभी दोपहर करीब दो बजे झाड़ियों में छिपा गुलदार बलवंत सिंह चौहान की बछिया पर झपट पड़ा। जब तक गुलदार ने झपटा मारा ही था कि पास चर रही बछिया की मां गाय ने देखा और बचाव के लिए पीछे से सींगों से गुलदार पर धक्का दिया, जिससे हड़बड़ाहट में गुलदार भाग गया। इतनी देर में पशुओं को चराने वाले बच्चों व अन्य लोगों ने शोरगुल किया, जिससे गुलदार नीचे जंगल की ओर भाग गया ।
आखिर मां की ममता ने ही अपनी बछिया की जान बचा दी। बलवंत सिंह चौहान ने बछिया पर लगे गुलदार के नाखूनों के लिए पशु अस्पताल गजा से दवाई लाये तथा दर्द का इंजेक्शन भी लगवाया। अब बछिया सकुशल है ।