श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) देहरादून के बीच हुआ एमओयू

  • छात्र-छात्राओं को कौशल एवं तकनीकी के क्षेत्र में दक्ष बनाना उद्देश्य-प्रो0 एन0के0 जोशी

नई टिहरी : श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल एवं सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) देहरादून के मध्य एमओयू हस्ताक्षर हुए। इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रासंगिक कौशल उन्नयन के साथ-साथ डिजिटल प्रौद्योगिकियों में पहाड़ी क्षेत्रों में युवाओं के कौशल विकास‘‘ पर चल रही सरकारी पहल में एक प्रभावी भूमिका निभाना है।

Uttarakhand

बताते चलें कि सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) उत्तराखंड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एक स्वतंत्र और स्वायत्त निकाय है। आईटीडीए का सीएएलसी प्रभाग उत्तराखंड राज्य के युवाओं को आईटी और संबंधित प्रौद्योगिकियों में कौशल-उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिसका उद्देश्य उनकी रोजगार क्षमता और तकनीकी क्षमताओं में सुधार करना है।

समझौता ज्ञापन के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने बताया कि इस समझौता ज्ञापन से विश्वविद्यालय में संचालित बी0सी0ए0 के छात्र-छात्राओं कोे आईटीडीए द्वारा निःशुल्क शाॅर्ट टर्म सार्टिफिकेट कोर्स एवं प्रस्तावित प्रशिक्षण, क्लाउड कंप्यूटिंग, नेटवर्किंग विशेषज्ञ, ग्राफिक्स डिजाइन, साइबर सुरक्षा, डिजिटल मार्केटिंग, आईटी सेवाओं आदि जैसे क्षेत्रों में आयोजित कराये जाएंगे जिससे तकनीकी एवं कौशल के क्षेत्र में वे और अधिक दक्ष हो सकेगें। प्रो0 जोशी ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में बी0सी0ए0 पाठ्यक्रम संचालित कराने से हमारे पहाड़ के बच्चे पहाड़ में ही रहकर हुनरमंद बन रहे हैं इस समझौता ज्ञापन से आईटीडीए प्लेसमेंट ड्राइव, टाॅप 10 एमएनसीज में हमारे छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट भी करायेगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चन्द्रा एवं आईटीडीए की ओर से संध्या रावत, सेंटर मैनेजर, टिहरी, प्रशांत भारती, एवं सुनील जोशी प्रोजेक्ट काॅर्डिनेटर, टिहरी, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *