देहरादून।
यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए है। उत्तराखंड 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट शाम 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किए गए हैं।
10वीं में 77.74 फीसदी हुए पास
शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस साल यूके बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 77.74 प्रतिशत रहा है, वहीं 12वीं का पास प्रतिशत 85.38 रहा।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में हाईस्कूल परीक्षा में सुभाष इण्टर कालेज, थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र में मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500, कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया । वहीं प्रदेश की इंटरमीडिएट कीी संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०वी०एम०आई०सी० मायापुर, हरिद्वार की छात्रा कु० दिया राजपूत ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500, कुल 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ।