नई टिहरी : जनपद क्षेत्रांतर्गत 04 नगर पालिका एवं 6 नगर पंचायतों कुल 10 नागर निकायों में 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर पालिका परिषद टिहरी में 53.65 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद चंबा 54.59 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद देवप्रयाग 59.13 प्रतिशत तथा नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती में 67.20 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं नगर पंचायत कीर्तिनगर में 71.57 प्रतिशत, नगर पंचायत घनसाली 60.87 प्रतिशत, नगर पंचायत गजा 78.25 प्रतिशत, -नगर पंचायत लंबगांव 73.14 प्रतिशत,-नगर पंचायत चमियाला 66.44 प्रतिशत तथा -नगर पंचायत तपोवन में 82.67 प्रतिशत मतदान हुआ।
सभी निकायों की पोलिंग पार्टियां द्वारा अपने अपने रिसेप्शन सेंटर पहुंचकर मतपेटियों एवं अन्य निर्वाचन सामग्री जमा करने की कार्यवाही गतिमान है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि स्ट्रांग रूम्स में डबल लॉक सीलिंग प्रक्रिया पर्यवेक्षक, आरओ और जोनल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति एवं सीसीटीवी की निगरानी में सुनिश्चित की जाए।