मेरा पौधा, मेरा दोस्त: शिक्षकों और छात्रों ने मनाया हरेला पर्व

गजा (डीपी उनियाल)

Uttarakhand

नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा के निकटवर्ती इंटर कॉलेज, हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में हरेला पर्व के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा में प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ के नेतृत्व में फलदार व शोभादार पौधों का रोपण छात्र, छात्राओं तथा शिक्षकों ने किया।

प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ ने छात्र, छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल पौधों का रोपण करना ही हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि लगाते हुए उन पौधौं की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमें लेनी है । छात्र, छात्राओं ने मेरा पौधा मेरा दोस्त के तहत अपने अपने पौधौं का रोपण किया तथा सुरक्षा का संकल्प लिया। आज ही अपर महाप्रबंधक कोटेश्वर सेवा मद को पत्र भी भेजा गया जिसमें पौधौं की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड की मांग की गई, उन्होंने कहा कि विद्यालय अवकाश के बाद जानवरों से पौधों की क्षति हो जाती है।

Uttarakhand
Uttarakhand

इस अवसर पर शिक्षक विनीत कुमार रतूड़ी, अमर देव उनियाल, बलराम आर्य, राकेश लसलियाल, राजेन्द्र सिंह सजवाण,सविनदर सिंह नेगी सहित सभी छात्र,छात्रायें उपस्थित रहे। दूसरी ओर जूनियर हाईस्कूल गजा,हाई स्कूल ओवरी, शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल गजा, प्राथमिक विद्यालय गजा, गौंसारी, बिरोगी, अखोडी सेरा में भी हरेला पर्व मनाकर वृक्षारोपण किया गया।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *