नई टिहरी।
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। शनिवार को टिहरी दौरे पर पहुंचे सीएम ने नैखरी महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनाने की घोषणा की। बताते चले कि श्रीदेव सुमन के अभी तक दो कैंपस हैं। इनमें पहला कैंपस गोपेश्वर तो दूसरा कैंपस ऋषिकेश में है। वहीं, अब तीसरा कैंपस राजकीय नैखरी महाविद्यालय में होगा।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की पिछले दिनों कुलपति डाॅ पीपी ध्यानी की अध्यक्षता में संपन्न पांचवी कार्य परिषद की बैठक में टिहरी जनपद और हरिद्वार जनपद में एक-एक महाविद्यालय को विवि का परिसर बनाने के लिए कार्य परिषद ने अनुमोदन किया था। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैखरी महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का परिसर बनाने की घोषणा की।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से अभी तक 168 कालेज संबद्ध हैं, जिसमें से 114 निजी कालेज और 54 राजकीय महाविद्यालय हैं। इन कालेजों में एक लाख से अधिक छात्र हैं।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ पीपी ध्यानी ने बताया कि नैखरी महाविद्यालय को पहाड़ का आदर्श और उत्कृष्ट परिसर बनाया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इस पर अमल करने के लिए विवि अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। कहा कि नया परिसर बनने से छात्रों को उच्च शिक्षा लेने के लिए मैदान की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।