नई टिहरी।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार में 8 विद्यार्थियों और एक शिक्षक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित सभी को विद्यालय के हॉस्टल में अलग से आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर रख रही है।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार के कुछ बच्चों को बुखार के लक्षण थे। विद्यालय प्रबंधन की सूचना पर फकोट से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते दिनों स्कूल पहुँचकर RTPCR जांच के लिए विद्यालय स्टाफ व छात्रों के नमूने लिए थे। जांच रिपोर्ट में विद्यालय के 8 विद्यार्थी और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फकोट डॉक्टर जगदीश जोशी ने बताया कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से अध्ययनरत छात्रों की तबीयत खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर विभाग ने विद्यालय से 190 लोगों का परीक्षण किया। जिसमें 8 स्कूली बच्चे एवं एक अध्यापक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित बच्चों एवं शिक्षक को विद्यालय के हॉस्टल में अलग से आइसोलेट किया गया है एवं उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। बताया कि सभी बच्चे वैक्सीनेटेड हैं।