नई टिहरी
‘बुडरी कु देवता’ सुपरहित गीत देने के बाद अब लोक गायक अंकित बडोनी का नया गढ़वाली गीत ‘नर्सिंग कु दोष’ रिलीज हो गया है। इस गीत में चंबा क्षेत्र की हसीन वादियों को कैमरे में कैद किया गया है। गीत रिलीज होने के साथ ही लोगों की जुबां पर भी चढ़ने लग गया है।
लोक गायक अंकित बडोनी का नर्सिंग कु दोष गीत का वीडियो पारंपरिक अंदाज में रिलीज किया गया। बडोनी संस्कृति के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं। इस गीत में स्वर के साथ लेखन भी बडोनी ने ही किया है। गीत में संगीत जाने-माने संगीतकार शैलेंद्र ने दिया है। इस गीत की शूटिंग चंबा की नविर्मित सुरंग और रानीचौरी की हसीन वादियों में की गई है।
गीत में मुख्य भूमिका अभिषेक भट्ट ने निभाई हैं। इस गीत में चंबा के नवोदित युवा कलाकार विपिन सजवाण, ईशिता नेगी, अंजली बिष्ट, कृतिका रावत, गौरव भंडारी को भी अभिनय का मौका दिया गया है। बताते चलें कि इससे पहले बडोनी का गढ़वाली गीत बुडरी कु देवता गीत भी खूब वाहवाही बटोर चुका है।