नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रही है। पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेता बैठक में मौजूद हैं। जो केंद्रीय मंत्री या सदस्य दिल्ली में हैं, वो इस बैठक में सीधे तौर पर शामिल हुए हैं, बाकी सदस्य अपने प्रदेशों से वर्चुअली जुड़े हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली कार्यकारिणी की बैठक है, ऐसे में हर किसी की इस पर नजर बनी हुई है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन हुआ। पीएम मोदी दोपहर 3 बजे बैठक को संबोधित करेंगे, जिसके बाद मीटिंग खत्म होगी।
बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया। देश में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ डोज पार कर लेने पर उनको सम्मानित कर उनका आभार जताया गया है।