एनसीसी कैडेट ने निकाली उत्तरकाशी में जन जागरूकता रैली

उत्तरकाशी। 

Uttarakhand

3 उत्तराखंड बटालियन एन.सी.सी.के कैडेट्स द्वारा उत्तरकाशी नगर में चुनाव के दौरान कोविड जागरूकता हेतु अभियान चलाया गया। इसके तहत पी जी कॉलेज उत्तरकाशी, राजकीय कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी, रा.इ.का.जोशियाड़ा के एन सी सी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। जागरूकता रेली बालिका इण्टर कॉलेज से विश्वनाथ चौक, हनुमान चौक, मैंन मार्किट, काली कमली, बस स्टैंड, भटवाडी रोड भैरवचौक होकर जी.जी.आई.सी में संपन्न हुई। इस दौरान कैडेट्स द्वारा आम नागरिकों, व्यापारियों तथा मतदाताओं से चुनावी रैली एवं चुनाव के दौरान कोविड नियमों, फेस मास्क, दो गज की दूरी का पालन करने, कोविड वैक्सीन लगाने की अपील की। कार्यक्रम में एन.सी.सी. अधिकारी लेफ़्टीनेन्ट लोकेन्द्र परमार ने कैडेट्स से अपील की कि वे कोविड रोकथाम और जन जागरूकता में सहयोग कर राष्ट्रीय निर्माण में अपना योगदान दें। जी जी आई सी की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा दत्ता ने गर्ल्स कैडेट्स का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में 3 यू के एन सी सी बटालियन के टैनिंग जे सी ओ सूबेदार जीवन चंद, हवलदार संजीत नेगी, गर्ल्स केयरटेकर मनीषा सेमवाल, प्रियंका चौहान, सीनियर अंडर ऑफीसर राजकुमार, अंडर ऑफीसर कृष्णपाल, अंडर ऑफीसर प्रीती रमोला,सीनियर कैडेट पवन अवस्थी, सत्यम सहित जी जी आई सी उत्तरकाशी के स्टाफ ने सहयोग किया।

One thought on “एनसीसी कैडेट ने निकाली उत्तरकाशी में जन जागरूकता रैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *