नई टिहरी।
भारत की विभिन्न संस्कृतियों को एक सूत्र में पिरोने के लिए एनसीसी की ओर से स्वामी रामतीर्थ परिसर में 11 दिवसीय कैंप का रविवार से आयोजन किया जाएगा। एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में गुजरात और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के एनसीसी कैडेटस प्रतिभाग करेंगे। शिविर में कैडेट्स को नेतृत्व कौशल विकसित करने, टीम भावना, योग, संस्कृति, एकता और अनुशासन के बारे में बताया जाएगा।
रूड़की गु्रप और 31 उत्तराखण्ड बटालियन एनसीसी की ओर से स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में राष्ट्रीय कैंप के लिए तैयारियां शुरू कर ली गई हैं। कैंप में प्रतिभाग करने के लिए गुजरात और उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के 600 एनसीसी कैडेट्स परिसर पहुंचेंगे। इसमें गुजरात के कैडेट्स का दल परिसर पहुंच गया है। जबकि उत्तराखण्ड के कैडेट्स के आने का सिलसिला देर शाम तक जारी था। शनिवार को पहुंचे हुए कैडेट्स की रजिस्ट्रेशन और अन्य औपचारिकताएं पूरी की गई। स्वामी रामतीर्थ परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई ने कैडेट्स के रहने-खाने पीने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बताया कि कैंप में कैडेट्स एक-दूसरे राज्य की संस्कृति, सभ्यता और रीति-रिवाज आदि का आदान-प्रदान करेंगे। एनसीसी अधिकारी ले. (डाॅ) रविंद्र सिंह और कर्नल पीएस सिकारवर ने बताया कि रविवार को एनसीसी कैप का विधिवत शुभारंभ कमांडर ब्रिगेडियर के. वेणुगोपाल (सेना मेडल) करेंगे। बताया कि कैंप में 11 दिनो तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान कैडेटस योग, खेलकूद, संस्कृति, एकता और अनुशासन पर चर्चा परिचर्चा की जाएगी।