हिम शिखर ब्यूरो
मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार पेट में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हुए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें पित्ताशय में दिक्कत के कारण पेट में दर्द की शिकायत है। चिकित्सकों की टीम उनकी जांच कर रही है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक के अनुसार पवार पेट में दर्द के कारण असहज महसूस कर रहे थे। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि शरद पवार को 31 मार्च तक अस्पताल में ही रखा जाए। फिलहाल उनके सभी कार्यक्रम अगले नोटिस तक रद्द कर दिए गए हैं।
पवार ने मजबूत इच्छाशक्ति से कैंसर को दी थी मात
एनसीपी चीफ अपने जुझारू स्वभाव के कारण जाने जाते रहे हैं। कुछ साल पूर्व मुंह का कैंसर झेल रहे पवार से चिकित्सकों ने यहां तक कह दिया था कि उनके पास सिर्फ 6 महीने का समय बचा है। हालांकि, अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर उन्होंने कैंसर के खिलाफ लंबी लड़ाई और उस पर जीत भी हासिल की।
पवार ने जितनी मजबूती से राजनीति में अपनी पैठ बनाई, ठीक उसी प्रकार मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर कैंसर से जंग जीते। पवार ने खुद कहा था कि ‘‘वे कैंसर के खिलाफ जंग इसलिए जीत सके, क्योंकि इस बीमारी से लड़ने के लिए उनके पास मजबूत इच्छाशक्ति थी’’। अबर इस लड़ाई में हार मान ली होती या काम करना बंद कर दिया होता तो कैंसर जीत जाता।