हिमशिखर खेल डेस्क
अमेरिका के यूजीन में भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने आज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर लिया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बन गए हैं। उनसे पहले महिलाओं में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था। नीरज ने चौथे राउंड में 88.13 मीटर दूर भाला फेंकर रजत अपने नाम किया।
नीरज चोपड़ा के गांव पानीपत के खांद्रा में जेवलिन फाइनल का लाइव प्रसारण देखते ग्रामीण।
नीरज ओलिंपिक्स में दिलाया था गोल्ड
नीरज ने पिछले साल ओलिंपिक में 120 सालों का सूखा खत्म किया था और भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड मेडल लाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार 1983 में किया गया था।
-आखिरी राउंड ने नीरज ने फेंका फाउल, एंडरसन पीटर्स ने जीता गोल्ड।
-नीरज चोपड़ा ने चौथे थ्रो में 88.13 मीटर का भाला फेंका, दूसरे नंबर पर आए।
-रोहित यादव मेडल राउंड से बाहर हुए। मेडल राउंड के लिए थ्रो करेंगे नीरज चोपड़ा।
-नीरज चोपड़ा ने चौथे थ्रो में 88.13 मीटर का भाला फेंका, दूसरे नंबर पर आए।
-रोहित यादव मेडल राउंड से बाहर हुए। मेडल राउंड के लिए थ्रो करेंगे नीरज चोपड़ा।
-एंडरसन पीटर्स ने अपने दूसरे प्रयास में भी 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो किया है। वह पहले नंबर पर बने हुए हैं।