नेहरू युवा केन्द्र ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर दिलाई शपथ

नई टिहरी।

Uttarakhand

नेहरू युवा केन्द्र जौनपुर ने ग्राम सभा हटवाल गाँव में युवा मडंल के सदस्यों को सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर शपथ दिलाई गई। जिसमें गोष्ठी के माध्यम से युवा मडंल के सदस्यों को प्लास्टिक से पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी।

Uttarakhand
Uttarakhand

ब्लॉक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने युवा मडंल के सदस्य को सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर शपथ दिलाई। तथा सभी से प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए और को भी प्रेरित करे। जिससे हमारा पर्यावरण संरक्षण पर इसका प्रभाव जयादा ना पड़े। इसके लिए पहले हमे अपने घरों से ही प्लास्टिक से बनी वस्तुओं एवं समान इत्यादि का प्रयोग कम करना होगा। तथा रिशतेदार मित्रों तथा अपने आस पास के लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है उनका उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करे। शपथ कार्यक्रम में केशव, नितिन आयुष दीपक गौरव काजल सिमरन आंचल आरूषी कोमल आदि उपस्थित रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *