वन महोत्सव कार्यक्रम: नेहरू युवा केन्द्र ने धनोल्टी में किया वृक्षारोपण

धनोल्टी

Uttarakhand

नेहरू युवा केन्द्र जौनपुर की ओर से हटवाल गाँव में वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।

ब्लॉक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने बताया कि वन महोत्सव भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रति वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाने वाला एक महोत्सव है।जिसमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए लोगों को जागरूक करना है। बताया कि वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम जो 1 जुलाई से 7 जुलाई तक सघन वृक्षारोपण किया जायेगा। उसके तहत आज नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम सभा हटवाल गाँव में वृक्षारोपण किया गया। और साथ ही लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।

अनिल हटवाल ने कहा कि बरसात के मौसम में पेड पौधो को रोपित करने से पेड़ों में आसानी से जल्दी जड़ टिक जाती है और पानी की भी दिक्कत नहीं होती इसलिए बरसात में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना चाहिए। ताकि हमारे पर्यावरण सतुलन बना रहे। साथ ही वृक्षारोपण के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। कि आजकल वृक्षारोपण जरूर करे और पर्यावरण को सरक्षण करे। कार्यक्रम में अशुल हटवाल ने अपने नारो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। ‘पेड़ों को नष्ट होने से बचाओ, चलो अपना अब फार्ज निभाओ वनों की जब रखवाली होगी तो पृथ्वी पर हरियाली होगी, कहते हैं सब वेद पुराण, एक पेड़ सौ पुत्र समान। कार्यक्रम में बिजेन्द्र सिंह (बिजू) महेश, नीतिन , अजय, शिवम, आरूषी दीपक नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *