विश्व के लिए काशी से निकल रहा नया संदेश- नीलकंठ तिवारी

वाराणसी।

Uttarakhand

उत्तर भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में पहचानी जानी वाली काशी नगरी में पहली बार हो रहा काशी फिल्म महोत्सव दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने जा रहा है। भगवान शिव की नगरी में आज तीन दिवसीय काशी फिल्म महोत्सव का शुभारंभ हो गया। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पर्यटन संस्कृति व धर्मपाल मंत्री नीलकंठ तिवारी, सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा, उत्तर प्रदेश सूचना सचिव नवनीत सहगल, सिने कलाकार अनुपम खेर, रवि किशन, सतीश कौशिक सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।

पर्यटन संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि पूरे विश्व के लिए काशी से संदेश निकल रहा है। उन्होंने कहा कि वाराणसी के कण कण में शंकर बसते हैं और यहां के हर व्यक्ति के अंदर दर्शन है।

फिल्म स्टार अनुपम खेर ने कहा कि भारतीय सिनेमा के उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखने की जरूरत है। यहां बनने वाली स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर फिल्मों का अलग-अलग दायरा है। भारत में जिधर कैमरा घुमाइए उधर कुछ ना कुछ दिखाई देता है। इन चीजों को फिल्म के माध्यम से आगे बढ़ाने की जरूरत है।

Uttarakhand

उद्योग बंधु के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जेवर में फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है। इससे यहां के कलाकारों को खूब अवसर मिलेंगे। सिनेस्टार और सांसद रवि किशन ने कहा कि इस समारोह से स्थानीय परंपरा को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

Uttarakhand

सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि काशी फिल्म महोत्सव की नींव गोवा में आयोजित फिल्म महोत्सव के दौरान रखी गई थी। इस आयोजन से देश के अंदर फिल्म के पहचान को और गति मिलेगी। यूपी में फिल्म के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में विकास के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इस तरह के आयोजन और फिल्म सिटी के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार बधाई के पात्र हैं। सोमवार को गायक कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तुति देकर काशी वासियों को रोमांचित किया। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मनोज जोशी की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहा।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *