New Raw chief: नए RAW चीफ IPS रवि सिन्हा का फोटो भी इंटरनेट पर खोजना मुश्किल, ‘ऑपरेशनमैन’ के रूप में चर्चित

वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा को ‘रॉ’ चीफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रवि सिन्‍हा मौजूदा चीफ सामंत गोयल, IPS (पंजाब 84) का स्थान लेंगे। सामंत गोयल 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Uttarakhand

हिमशिखर खबर ब्यूरो

नई दिल्ली: भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) को नया प्रमुख मिला गया है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार को रॉ का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। विशेष सचिव कैबिनेट सचिवालय रवि सिन्हा छत्‍तीसगढ़ कैडर के IPS ऑफिसर हैं। अभी तक वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कैबिनेट सचिवालय में स्‍पेशल सेक्रेटरी के रैंक पर तैनात हैं। एक आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सिन्हा की दो साल के कार्यकाल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

988 के बैच के पुलिस अधिकारी हैं रवि सिन्हा

1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सिन्हा वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में तैनात हैं। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने आरएडब्ल्यू के सचिव के रूप में दो साल के लिए सिन्हा के कार्यकाल को मंजूरी दी है।

सामंत गोयल के रॉ प्रमुख रहने के दौरान कई उपलब्धियां भारत के नाम रहीं। उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान के बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया। इसके अलावा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *