न्यूज 127 ने किया पूर्व कुलपति डाॅ. ध्यानी को सम्मानित

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

हरिद्वार: जगजीतपुर हरिद्वार में आज न्यूज 127 द्वारा अपने कार्यालय का उद्घाटन और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्न विभूतियों को सम्मानित करने हेतु ऐक बृहद कार्यक्रम का आयोजन अखाड़ा परिषद के महंत रवीन्द्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष विधानसभा, उत्तराखंड ऋतु खण्डूरी और विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत व ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाई आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर, कुछ गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। उच्च शिक्षा व शोध के क्षेत्र में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅo पीo पीo ध्यानी को अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड, ऋतु खण्डूरी, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत और ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाई द्वारा सयुंक्त रूप से सम्मानित किया गया।

Uttarakhand
Uttarakhand

बता दें कि डाॅ ध्यानी ऐक प्रख्यात वैज्ञानिक वा शिक्षाविद हैं जिन्होने राज्य व केंद्र सरकार में कई आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किये हैं l डॉ ध्यानी की पहचान ऐक बेहद ईमानदार और कठोर प्रशासक के रूप में जानी जाती, वह उत्तराखंड की एक अनमोल विभूति हैं।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *