हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने एलान किया कि कल से दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही कक्षा पांच से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों को भी बंद कर रहे हैं।
सीएम केजरीवाल का कहना है कि राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए वाहनों पर ऑड-इवन लागू करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली में पांचवी कक्षा से ऊपर की सभी आउटडोर गतिविधियां भी बंद रहेंगी। और हम नहीं चाहते कि बच्चों को कोई भी तकलीफ हो।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पराली को लेकर कहा कि हमारी सरकार को आए हुआ अभी तक बहुत कम दिन हुए हैं। हम इस समस्या से भागते नहीं हैं अगले कुछ साल में पराली का हल मुमकिन हैं।