एनएच 94 नरेंद्रनगर के पास भारी वाहनों के लिए किया गया बंद, वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग

नई टिहरी।

Uttarakhand

नेशनल हाईवे 94 नरेन्द्र नगर में होटल चाचा भतीजा के पास नीचे से भारी बारिश के कारण जमीन खिसकने के कारण लगातार खोखला हो रहा है अतः यह मार्ग सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों के लिये पूर्ण रुप से बन्द किया गया है, अतःभारी वाहन निम्न वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे ।

वैकल्पिक मार्ग –1- ऋषिकेश से चंबा जाने वाले भारी वाहन ऋषिकेश से देवप्रयाग-हिंडोलाखाल से टीपरी – कोटी होते हुए चंबा व इससे आगे जा सकते हैं ।

2- ऋषिकेश से चम्बा जाने वाले भारी वाहन देवप्रयाग – मलेथा – दुगड्डा- पीपल डाली – कोटी होते हुए चम्बा व इससे आगे जा सकते हैं।

Uttarakhand

3- चम्बा से ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहन वाया धनौल्टी – मसूरी बाईपास – देहरादून होते हुए जा सकते हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि पुलिस द्वारा बताये गये वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें।

Uttarakhand

आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि NH58 पर लगभग 12:30 तक आवाजाही सुचारू होने की संभावना है। मार्ग को सुचारू किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *