नई दिल्ली
देश का नया उप राष्ट्रपति चुनने के लिए 6 अगस्त को मतदान होना है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी प्रक्रिया के बीच अब उपराष्ट्रपति चुनाव की दुंदुभि भी बज गई है। चुनाव आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निम्नलिखित तिथियां तय की हैं: –
ए. 19 जुलाई, 2022 (मंगलवार), नामांकन करने की अंतिम तिथि;
बी. 20 जुलाई, 2022, (बुधवार), नामांकनों की जांच की तिथि;
सी. 22 जुलाई, 2022, (शुक्रवार), उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि; और
डी. 6 अगस्त, 2022, (शनिवार), जिस तारीख को मतदान, आवश्यक होने पर, होगा।
चुनाव आयोग ने 1 जुलाई, 2022 को जारी अलग-अलग अधिसूचनाओं के जरिए उत्पल कुमार सिंह, महासचिव, लोकसभा को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी और पी.सी. त्रिपाठी, संयुक्त सचिव एवं राजू श्रीवास्तव, निदेशक, लोकसभा सचिवालय को सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।