अब गाँवों की बढ़ेगी चौकसी, छाम में खुला नया थाना

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: अब राजस्व क्षेत्र कंडीसौड़ में नया थाना खुलने से गाँवों की चौकसी और बढ़ जाएगी। इससे गाँवों के लोग खुद को पूरी तरह महफूज समझ सकेंगे। साथ ही गाँव की जन समस्याओं का समाधान भी जल्द हो सकेगा। दरअसल, गुरुवार को विधायक धनौल्टी प्रीतम सिंह पंवार एवं एसएसपी टिहरी नवीन सिंह भुल्लर ने छाम (कंडीसौड) में नए थाने का उद्घाटन किया और थाने की कमान प्रभारी निरीक्षक थाना छाम प्रदीप पंत को दी गई।

गुरुवार को राजस्व क्षेत्र कंडीसौड़ का उन्नयन होकर बने नवसृजित थाना छाम का विधायक व एसएसपी टिहरी द्वारा पूजा-हवन कर विधिवत उद्घाटन किया गया।

थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस द्वारा कंडीसौड में नया थाना खुलने पर प्रशंसा व्यक्त की गई एवं संपूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया गया।

Uttarakhand

इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए आम जनमानस को आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन क्षेत्र की भावनाओं के अनुरूप कार्य करेगा। कहा कि पुलिस प्रशासन सर्वप्रथम साइबर अपराध, नशे के विरुद्ध कार्रवाई, महिलाओं संबंधी अपराध एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक करेगा।

विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने क्षेत्र के आम जनमानस को नया थाना खुलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई एवं लोगों से नवसृजित थाना को हर संभव मदद दिए जाने हेतु आह्वान किया गया। इसी दौरान माननीय विधायक जी द्वारा संपूर्ण थाना क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाए जाने की घोषणा भी की गई।

Uttarakhand

इस अवसर पर विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, SSP नवनीत सिंह जनपद टिहरी गढवाल, अपर पुलिस अधीक्षक विजेंद्र दत्त डोभाल, क्षेत्राधिकारी चंबा अस्मिता ममगई, प्रभारी निरीक्षक थाना छाम श्री प्रदीप पंत, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट, जिला पंचायत संगठन जयवीर सिंह रावत, प्रधान संगठन ऋषि भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता सुमेरी बेस्ट राम चंद्र खंडूरी सहित कई लोगों की  उपस्थिति दर्ज की गई।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *