एन एस एस विशेष शिविर का हुआ समापन, स.वि.मं. इंटर कालेज चंबा इकाई ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

रिपोर्ट: सो.ला.सकलानी’निशांत’

Uttarakhand

चंबा: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी चम्बा टिहरी गढ़वाल के सात दिवसीय विशेष शिविर (दिन -रात ) का आज ग्राम सभा साबली में रंगारंग कार्यक्रम ( लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक ) के साथ संपन्न हुआ, सातवें दिन स्वयंसेवियों ने परिसर के चारों ओर सफाई की रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

समापन कार्यक्रम पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश भट्ट की अध्यक्षता में किया गया उन्होंने ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जिले के दूसरे नंबर के सबसे बड़े गांव में सभी मार्गों की स्वच्छता अभियान, झाड़ी कटान, नो कॉकटेल, नशा मुक्ति और 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना की। विद्यालय से अपेक्षा की गयी कि वे भविष्य में भी अपने स्वयंसेवियों को गांव में लाएं तथा जन जागरूकता अभियान गांव में करते रहे।

Uttarakhand
Uttarakhand

कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह पुंडीर ने संबोधित करते हुए सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की तथा शिविर में ग्राम वासियों द्वारा किए गए सहयोग का धन्यवाद दिया इस मौके पर दो बार के क्षेत्र पंचायत सदस्य सोहनलाल बहुगुणा जी, हस्तरेखा विशेषज्ञ राकेश बहुगुणा, वरिष्ठ आचार्य केशवानंद मैठानी, डिमेश्वर प्रसाद बहुगुणा, शिल्पा, राकेश भट्ट, मधुबाला, विजेंद्र सिंह भण्डारी, सुष्मिता राणा आदि उपस्थित रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *