विधानसभा चुनाव 2022:अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करें, शिथिलता बर्दाश्त नहीं : डीएम टिहरी

नई टिहरी।

Uttarakhand

आगामी विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने काे निर्देशित किया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी को निर्देशित किया कि जनपद में स्थानान्तरण होकर आये अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए आज सांय तक रिपोर्ट फाइनल कर देें। कहा कि जिन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है, उनको प्रशिक्षण देना भी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जो दायित्व/कार्य सौंपे गये हैं, उनका आयोग की गाइड लाइन के अनुसार भलि-भांति परीक्षण कर जानकारी प्राप्त कर लें और कोई भी शंका हो उसका समयान्तर्गत निदान करवा लें। साथ ही दायित्वों से संबंधित समस्त सूचनाएं निर्धारित प्रारूपों पर तैयार रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गये कार्यों की जानकारी अपने कार्यालय के स्टाॅफ के किसी अधिकारी/कार्मिक को भी देते रहें, ताकि वह प्रतिस्थानी के रूप में कार्य कर सके।

Uttarakhand
Uttarakhand

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.के.बर्तवाल, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्यासिंह सेमवाल, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *