बीडीसी बैठक में उठाए मुद्दों को प्राथमिकता देने की मांग

चंबा (टिहरी)।

Uttarakhand

क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) चंबा की बैठक में उद्यान, सिंचाई, पेयजल, सड़क के मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में उद्यान विभाग, पीएमजीएसवाई के  सक्षम अधिकारी न पहुंचने पर रोष प्रकट किया गया। अधिकारियों ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।

विकासखण्ड सभागार में ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दे उठाए। प्रमुख शिवानी बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का समाधान तय समय पर करने के निर्देश दिए। कहा कि विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Uttarakhand

डीडीओ सुनील कुमार ने समस्याएं सुनते कहा कि मनरेगा योजना से गांव का कायाकल्प किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों को एक विजन के साथ से काम करने की सलाह दी। कहा कि मनरेगा को सिर्फ मजदूरी तक ही सीमित नहीं किया जाना चाहिए।

Uttarakhand

ज्येष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी ने कहा कि उद्यान विभाग की ओर से दिए जाने वाले बीजों की क्वालिटी ठीक नहीं है। जिस कारण ग्रामीणों को प्राइवेट दुकानों से बीज खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कई विभागों के सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचने पर रोष प्रकट किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य रागिनी भट्ट ने कहा कि डोबरा गांव में आलू की फसल चौपट होने से काश्तकारों को नुकसान झेलना पड़ा है। जनप्रतिनिधियों ने नए राशन कार्ड न बनने पर भी रोष जताया। इस मौके पर अनिता कोठारी, पिंकी उनियाल, संजय रावत, भूपेंद्र रावत, मंगली देवी, दिनेश थपलियाल, प्रेम लाल उनियाल, आदि मौजूद थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *