नई टिहरी।
भाजपा के वरिष्ट नेता और पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत आज गजा में युवा और मातृशक्ति संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। गजा पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। संवाद कार्यक्रम में, युवाओं से सीधा संवाद करते हुए ओमगोपाल ने युवाओं को देश का भविष्य बताया। उन्होंने कहा कि आगे चलकर युवा वर्ग ही देश के विकास में योगदान करेगा।
ओमगोपाल ने कहा कि पहाड़ की जीवंतता का आधार ही मातृशक्ति है। पहाड़ में घर से लेकर खेत खलिहान, खेल के मैदान, नौकरी हर जगह महिलाएं अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निभा रही हैं।
राजकीय इंटर कॉलेज गजा में आयोजित संवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए ओमगोपाल ने कहा कि आप सभी लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं और मैं हमेशा आपके हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा हूँ। कहा कि भाजपा का समर्पित कार्यकता हूँ। ओमगोपाल ने लोगों से सवाल पूछा कि पार्टी यदि 2022 में विधानसभा का टिकट नहीं देती, तो चुनाव लड़ा जाए या नहीं?
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी ने पूर्व विधायक ओमगोपाल के कार्यकाल के विकास कार्यों को गिनाया। कहा कि जनता की मांग है कि ओमगोपाल को चुनाव लड़ना चाहिए।
वहीं, कार्यक्रम में लोक गायक गजेंद्र राणा के गीतों में लोग खूब झूमे।