अखिलेश और ममता से मुलाकात पर बोले किशोर- राजनीतिक चश्मे से न देखें, जंगल पहाड़ और गंगा को बचाने का दायित्व सबका

देहरादून।

Uttarakhand

उत्तराखंड वासियों के वन अधिकारों को लेकर मुखर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई। किशोर उपाध्याय ने कहा कि उनकी अखिलेश और ममता बनर्जी से हुई मुलाकात को राजनीतिक चश्मे से न देखा जाए।

किशोर ने कहा कि दोनों पार्टी के नेताओं से इसलिए मुलाकात की है क्योंकि इनकी पार्टी के विधायक विधानसभा और सांसद लोकसभा में बैठे हुए हैं। ऐसे में जंगल, पहाड़ और गंगा को बचाने का दायित्व इन लोगों का भी है। ऐसे में वे वन अधिकारों के मुद्दों को लेकर पार्टी नेताओं से मिल रहे हैं।

Uttarakhand
Uttarakhand

किशोर उपाध्याय ने कहा कि अगर नदियां सूख जाएंगी तो सब जगह रेगिस्तान हो जाएगा और बीते दिनों राष्ट्रपति ने भी  इस पर गहरी चिंता जताई है। ऐसे में जिन-जिन राज्यों से होकर गंगा सहित अन्य नदियां निकल रही हैं, वह उन-उन राज्यों के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। साथ ही वह उनसे मुलाकात में अपनी एक ही बात रख रहे हैं कि जो कानून इन नदियों और जंगलों के लिए बने हुए हैं उनका पालन होना चाहिए और साथ ही इसके लिए लोकसभा में आवाज उठनी चाहिए।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *