ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागणी में आवाजाही शुरू, भारी-भरकम बोल्डर से बिजली-पानी लाइन ध्वस्त, बाल-बाल बचा स्कूटी सवार

Uttarakhand

नई टिहरी।
ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागणी के निकट पहाड़ी दरकने से भारी-भरकम बोल्डर हाईवे पर आ गया। भारी बोल्डर की चपेट में आने से एक बिजली ट्रांसफार्मर और चंबा क्षेत्र की मेन पंपिंग लाइन ध्वस्त हो गई। मौके पर पहुंची बीआरओ की टीम ने बमुश्किल मलबे को हटाकर राजमार्ग पर आवाजाही सुचारू की।

चंबा-ऋषिकेश हाईवे पर सोमवार दोपहर अचानक से पहाड़ी दरकने से भारी-भरकम बोल्डर और मलबा राजमार्ग पर आ गया। बोल्डर इतने बड़े थे कि राजमार्ग के निकट जड़धार गांव रोड के स्मृति द्वार के परखच्चे उड़ गए। इसके साथ ही बोल्डर की चपेट में आने से हाईवे के किनारे से होकर गुजर रही मेन पंपिंग लाईन भी ध्वस्त हो गई। जिस कारण चंबा और रानीचौरी क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ताओं की जलापूर्ति बाधित हो गई है। साथ ही बोल्डर ने हाईवे के निकट एक ट्रांसफार्मर, तीन एलटी पोल और पांच एलटी लाइन के पोल को ध्वस्त कर दिया है। जिससे एक दर्जन से अधिक गांवों की विद्युतापूर्ति बंद हो गई है। सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबे को हटाकर राजमार्ग पर आवाजाही शुरू की।

30 मीटर से अधिक ध्वस्त हो गई पंपिंग लाइन
नागणी के निकट भारी बोल्डर की चपेट में आने से चंबा और रानीचौरी क्षेत्र की मेन पंपिंग लाइन करीब 30-30 मीटर से अधिक ध्वस्त हो गई है। बीआरओ ने  के लिए मलबे को तो हटा दिया है लेकिन पेयजल लाइन अभी बोल्डर के नीचे ही दबी हुई हैं। जल संस्थान का कहना है कि बोल्डर हटते ही लाइन को दुरुस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। वहीं उर्जा निगम ने बताया कि बिजली लाइनों को रिस्टोर करने का काम शुरू कर दिया गया है। एक-दो दिन के भीतर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

जड़धार गांव मार्ग ठप
नागणी के निकट भारी बोल्डर आने से राजमार्ग के निकट जड़धार गांव की सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही मार्ग पर बने स्मृति द्वार के परखच्चे उड़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *