हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की ओर से चंबा में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 से अधिक नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके साथ ही नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया।
राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर रावत ने बताया कि शिविर का आयोजन समय-समय पर किए जाते हैं, ताकि सामान्य नागरिक भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो। कहा कि आयुर्वेद देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। आयुर्वेदिक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसका मानव शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होते है। शिविर में सभी प्रकार के रोग जैसे जोड़ों का दर्द, सिरदर्द, आमवात, संधीवात, गठिया, सायटिका, खांसी, दमा सहित रोगों की नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया किया गया।