चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरह करें अप्लाई

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

देहरादून:चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। पर्यटन विभाग का पोर्टल आज सुबह खुल गया है। 22 अप्रैल महीने में चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। वहीं चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। आप भी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो जल्‍दी करें।

आप चार तरीकों से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रथम चरण में केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के लिए पंजीकरण किए जाएंगे। दोनों धामों के लिए प्रतिदिन 55 से 60 प्रतिशत पंजीकरण होंगे। प्रथम चरण में केदारनाथ व बदरीनाथ के लिए प्रतिदिन क्रमश: नौ हजार व 10000 पंजीकरण किए जाएंगे।

इन माध्यमों से पंजीकरण

वेबसाइट:- registrationandtouristcare.uk.gov.in

वाट्सएप नंबर 91-8394833833 (Yatra टाइप करें)

टोल फ्री नंबर 0135-1364

एप touristcareuttrakhand

आज चारधाम यात्रा की तैयारियों पर समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज चारधाम यात्रा की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की जाएगी और इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में चारधाम यात्रा की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई निर्णय हो सकते हैं। पिछले साल चारधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार दर्शन के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाने पर भी कोई फैसला हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में बदरीनाथ के लिए प्रतिदिन करीब 18 हजार, केदारनाथ धाम के लिए 15 हजार, गंगोत्री के लिए नौ हजार और यमुनोत्री के लिए छह हजार यात्रियों की संख्या तय करने पर फैसला हो सकता है।

One thought on “चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरह करें अप्लाई

  1. There is no option for family registration. Also the WhatsApp number is simply rejecting the registration saying invalid date. Phone numbers are not reachable. Pls make it more user friendly

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *