हिमशिखर धर्म डेस्क
नवंबर के तीसरे हफ्ते में 4 दिन बड़े व्रत और त्योहार रहेंगे। साथ ही हिंदू कैलेंडर का आठवां महीना यानी कार्तिक मास भी खत्म हो गया है। इस सप्ताह के मंगलवार के दिन वृश्चिक संक्रांति रहेगी। फिर गुरुवार को वैकुंठ चतुर्दशी और शुक्रवार को पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा।
वैसे तो पूरे इस पूरे महीने में दीपदान करना चाहिए। लेकिन किसी कारण से न कर पाए तो इन आखिरी दिनों में तिल के तेल से दीपदान करने से भगवान विष्णु और लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं।
इस हफ्ते की शुरुआत में यानी 16 तारीख को सूर्य राशि बदलकर वृश्चिक में आएगी। वहीं, हफ्ते के आखिरी में 20 नवंबर को बुध ग्रह वृश्चिक और गुरु कुंभ राशि में आ जाएगा। 3 ग्रहों का राशि परिवर्तन होने से ये सप्ताह ज्योतिषीय नजरिये से बहुत खास हो गया है। इन दिनों नए कामों की शुरुआत और खरीदारी के लिए दो मुहूर्त रहेंगे।
16 से 21 नवंबर तक का पंचांग
16 नवंबर, मंगलवार – कार्तिक शुक्लपक्ष, त्रयोदशी
17 नवंबर, बुधवार – कार्तिक शुक्लपक्ष, चतुर्दशी, वैकुंठ चतुर्दशी
18 नवंबर, गुरुवार – कार्तिक शुक्लपक्ष, पूर्णिमा व्रत
19 नवंबर, शुक्रवार – कार्तिक शुक्लपक्ष, पूर्णिमा स्नान दान
20 नवंबर, शनिवार – कार्तिक शुक्लपक्ष, प्रतिपदा
21 नवंबर, रविवार – कार्तिक शुक्लपक्ष, द्वितीया
ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह
16 नवंबर, मंगलवार – सूर्य का राशि परिवर्तन, वृश्चिक में
17 नवंबर, बुधवार – रवियोग
20 नवंबर, शनिवार – सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि योग बुध और गुरु का राशि परिवर्तन