चंबा में पंचायत प्रतिनिधियों ने किया प्रशिक्षण शिविर का बहिष्कार

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: प्रधान संगठन ने सोमवार को विकासखंड मुख्यालय चंबा में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए रखी गई दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का ब्लाक सभागार में बहिष्कार किया। इस दौरान प्रधान संगठन ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी।

बीडीओ को सौंपे ज्ञापन में प्रधान संगठन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रधानों को प्रशिक्षण शिविर की जानकारी उचित माध्यम से नहीं दी गई। केवल व्हाट्सएप भेजकर इतिश्री कर दी गई। संगठन के अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा ने रोष जताते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण का काम राज्य से बाहर की संस्था को दिया गया है। जबकि राज्य की कई संस्था इस काम को अच्छी तरह से कर सकती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई कर्मचारी उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं। कहा कि शीघ्र मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।

Uttarakhand
Uttarakhand

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *