टिहरी एक्रो फेस्टिवल में देश विदेश के पैराग्लाइडर हवा में भर रहे उड़ान

 

Uttarakhand

हिमशिखर खबर ब्यूरो

नई टिहरी: कोटी कॉलोनी के समीप टिहरी झील में पांच दिवसीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023  में भारत सहित 28 देशों के 130 पैराग्लाइडिंग पायलट प्रतिभाग कर रहे हैं। दूसरे दिन प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी द्वारा पैराग्लाइडर के साथ पैराग्लाइडिंग की गई।

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् के तत्वाधान में आयोजित ‘टिहरी एक्रो फेस्टिवल‘ कं दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न देशों से आए हुए पैराग्लाइडिंग पायलटो द्वारा टेक आफ प्वाइंट प्रताप नगर से फ्लाइंग करते हुए हवा में करतब बाजियाँ की गई। इस दौरान प्रतापनगर विधायक ने टर्की के पैराग्लाइडर मिस्टर वरकाई के साथ टैक ऑफ पॉइंट प्रतापनगर से उड़ान भरकर कर पैराग्लाइडिंग की गई।

Uttarakhand

इस मौके पर विधायक प्रतापनगर  नेगी ने कहा कि पैराग्लाइडिंग एक अद्भूत और रोमांचकारी खेल है और यहां पहाड़, हिमलाय और झील होने के कारण प्रतापनगर मसूरी को दूसरा विकल्प है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रथम बार आयोजित की जा रही है, जो कि भविष्य में यहां पर काफी कारगर साबित होगी। कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा पूर्व में पैराग्लाइडिंग का जो प्रशिक्षण दिया गया है वह निरंतर दिया जाना चाहिए ताकि उत्तराखंड देश एवं जनपद की युवा यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर इस क्षेत्र में रोजगार पा सकें। कहा कि क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने हेतु वचनबद्ध हूं और एक विधायक होने के नाते जो भी सम्भव होगा उसके लिए निरन्तर प्रयासरत रहूंगा।

Uttarakhand

एक्रो फेस्टिवल के शुभारम्भ अवसर पर शुक्रवार की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। फेस्टिवल में भारत सहित 28 देशों के 130 पायलट प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें 50 विदेशी तथा 80 भारत के विभिन्न राज्यों के पायलट शामिल हैं। फेस्टिवल 24 नवम्बर को आरम्भ हो चुका है, जो 28 नवंबर, 2023 तक चलेगा।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *