बजट सत्र आज से: राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत

नई दिल्ली

Uttarakhand

संसद का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा हैै। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। परम्परा के मुताबिक, साल का पहला सत्र होने के चलते बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण में आम तौर पर सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का ब्योरा दिया जाता है।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। वित्त मंत्री एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। कोविड महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए सत्र के पहले चरण के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें दिन में अलग-अलग समय पर आयोजित होंगी, ताकि कोविड से संबंधित सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो सके।

Economic Survey पेश करेंगी वित्त मंत्री

Uttarakhand
Uttarakhand

आर्थिक सर्वे आज संसद के पटल पर रखा जाएगा। इसी से पता चलता है कि देश की आर्थिक विकास की क्या स्थिति है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह रिपोर्ट पेश करेंगी। यह सर्वे डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स तैयार करता है। चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए Economic Survey से यह पता चलेगा कि कोरोनाकाल में भारत में आर्थिक विकास की दर क्या और कैसी रही। इस बार माना जा रहा है कि आर्थिक सर्वे में देश की जीडीपी के 9 फीसदी से बढ़ने का अनुमान आ सकता है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *