टिहरी में जगह-जगह सुना गया प्रधानमंत्री के मन की बात का सौंवा एपीसोड

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का सौवां एपिसोड जिले में जगह-जगह सुना गया। भारतीय जनता पार्टी ने भी इस आयोजन को वृहद स्तर पर लिया और स्थानों पर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं, “मन की बात” कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला कलेक्ट्रेट सभागार, विकास भवन सभागार, जनपद के विद्यालयों सहित अनेकों स्थानों में भी सुना और देखा गया।

जिला कलेक्ट्रेट नई टिहरी में कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के सीधा प्रसारण को सुनने हेतु जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के सीधा प्रसारण के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 100वीं कड़ी का सीधा प्रसारण होना एक ऐतिहासिक और गौरव का क्षण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” मासिक रेडियो कार्यक्रम का सीधा प्रसारण की शुरूआत 03 अक्टूबर, 2014 को हुई, जिसका आज 100वां एपिसोड है और जिसका सीधा प्रसारण आज दुनियाभर में किया गया। प्रधानमंत्री ने “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम ने उन्हें जनता से जोड़े रखा। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता के विचारों और सोच से वाकिफ हुए।

जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात” कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को सुनने हेतु डीडीओ सुनील कुमार, डीटीडीओ अतुल भंडारी, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, डीएसटीडीओ साक्षी शर्मा, एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं, चंबा मुख्य बाजार और रानीचौरी में भी मन की बात” कार्यक्रम को सुना गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संदीप रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार बहुगुणा सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *