देहरादून।
काफी समय से जिस बात की संभावना जताई जा रही थी वो आज हो गया है और देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आज बढ़ गए हैं. पेट्रोल और डीजल में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. अब से कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी की भी आशंका है.
देहरादून में तेल की कीमतों में 59 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है. देहरादून में 94.59 रुपये पेट्रोल की कीमत हो गई है. सोमवार को पेट्रोल की कीमत 94 रुपये प्रति लीटर थी. इस प्रकार प्रदेश की राजधानी में पेट्रोल की कीमतों में 59 पैसे का इजाफा हो गया है. देहरादून में डीजल की कीमत में 65 पैसे का इजाफा दर्ज किया गया है. सोमवार को राजधानी में डीजल की कीमत 87.32 रुपये लीटर थी. यह मंगलवार को बढ़कर 87.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई.
137 दिन बाद बढ़े दाम
बता दें कि बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम 137 दिन बाद बढ़े हैं और इससे पहले 4 नवंबर को देश में ईंधन के दाम बढ़े थे. आज सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू हो चुकी हैं और आपके लिए गाड़ी की टंकी फुल करवाना महंगा हो गया है.