प्लास्टिक कैरी बेग, थर्माकोल, डिस्पोजल प्लेट का इस्तेमाल करने वालों की अब खैर नहीं


पालिका प्रशासन हरबर्टपुर ने कार्यवाही करने का बनाया मन
पालिका तत्काल वसूलेगी पांच हजार का दण्ड

Uttarakhand

विकासनगर : नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर ने अब प्लास्टिक, थर्माकोल, डिस्पोजल प्लेट, ग्लास आदि का इस्तेमाल करने वालों पर कार्यवाही करने का मन बना लिया है।

पालिका अध्शिासी अध्किारी सुरेंद्र कुमार ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि प्लास्टिक, थर्माकोल, डिस्पोजल प्लेट, दोने, ग्लास आदि का प्रतिबंध्ति होने के बावजूद लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद कुछ लोग, व्यापारी जान बुझकर नियमावाली का उल्लंघन कर रहे हैं।

Uttarakhand

कहा पुनः आयुक्त गढ़वाल मंडल पौडी के आदेश एवं शासन प्रशासन के अनुरूप विक्रेताओं के खिलापफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

Uttarakhand

उन्होंने कहा कि समस्त विक्रेताओं, होटलो, लाज, विवाह स्थलो, दुकानदारो, गुरूद्वारे, मंदिर, मस्जिद आदि स्थलों पर अगर किसी व्यक्ति या विशेष प्रबंधक, सब्जी व पफल विक्रेताओं, परचून व समस्त प्रकार के दुकानदारों प्लास्टिक कैरी बेग, थर्माकोल, डिस्पोजल प्लेट, दोने, ग्लास आदि का इस्तेमाल व विक्रय करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके विरू( 5 हजार का दण्ड तत्काल वसूला जाएगा। तथा सक्षम न्यायालय में वाद योजित करते हुए उल्लंघनकर्ता के विरू( कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *