PM Birthday: 72 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नामिबिया के चीतों के साथ मनाएंगे जन्मदिन, जानिए उनका पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली

Uttarakhand

पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार को 72 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बीजेपी पूरे देश में ‘अनेकता में एकता’ उत्सव, रक्तदान अभियान, स्वच्छता अभियान आयोजित करने वाली है।

जानिए आज का पीएम मोदी का कार्यक्रम

सबसे पहले – मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को रिहा करेंगे, चार कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भाषण देंगे।

चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का श्योपुर जिले के कराहल में वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम है। इसके बाद वह यहां स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल   

  • सुबह 9.40 बजे ग्वालियर लैंड करेंगे
  • सुबह 9.45 बजे कुनो राष्ट्रीय उद्यान के लिए प्रस्थान
  • सुबह 10:30 बजे कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता रिलीज प्लाइंट साइट-1 पर पहुंचेंगे
  • सुबह 10:30-10:35 बजे- चीतों को रिलीज करेंगे (लीवर खींचकर)
  • सुबह 10:35- 10:38 बजे- चीता रिलीज प्वाइंट साइट-2 की तरफ बढ़ेंगे
  • सुबह 10:38- 10:43 बजे- चीतों को रिलीज करेंगे (लीवर खींचकर)
  • सुबह 10:48 बजे – बातचीत करने वाली जगह पहुंचेंगे
  • सुबह 10:48-10:50 बजे- ग्रुप फोटोग्राफ होगा
  • सुबह 10:50 -11:10 बजे- चीता मित्र और चीता पुनर्वास प्रबंधन समूह के साथ बातचीत करेंगे
  • दोपहर 12 बजे कराहल स्टेडियम आगमन
  • दोपहर 12 से 12.14 बजे तक स्व सहायता समूह के प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी को देखेंगे
  • दोपहर 12.15 बजे मंच पर पहुंचेंगे
  • दोपहर 12.40 से 1.15 बजे तक मोदी का संबोधन होगा
  • दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *